पांचवी के प्रश्न पत्र में आई त्रुटि, विद्यार्थियों को मिले बोनस अंक

 

अनोखा तीर, हरदा। कक्षा पांचवी की परीक्षा के प्रश्न पत्रों में आ रही त्रुटी के कारण विद्यार्थियों का रिजल्ट पर असर होगा। लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया रहा है। दीपक सिंह राजपूत संस्थापक सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने आज जारी प्रेस नोट में कहा कि १२ मार्च को कक्षा पांचवी के प्रश्न पत्र में पुन: त्रुटि की गई। जिसका सीधा नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़। उन्होंने कहा कि आज के कक्षा पांचवी के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्र. ४ बहुविकल्पीय प्रश्न था। जिसमें विकल्प ए-बी-सी-डी होना चाहिए था। परंतु उक्त विकल्प का क्रम ए-बी-बी-सी इस प्रकार था, जो कि त्रुटिपूर्ण था। जिसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र को हम लगातार प्रश्न पत्रों में हो रही त्रुटि के विषय में बता रहे हैं, परंतु कोई सुधार नहीं हो रहा है ना ही अभी तक बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए बोनस अंक की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हम शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के संज्ञान में इस विषय को लाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर छात्र हित में आंदोलन करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!