अनोखा तीर, हरदा। दिल्ली के इन्द्रलोक में 8 मार्च महाशिवरात्रि को हुई घटना का देशभर में विरोध जताया जा रहा है। वहीं मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई को संतोषजनक नही माना जा रहा है। इस संबंध में हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के नामम संबोधित एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा है। जिसके माध्यम से घटना की कड़ी निंदा की गई। साथ ही व्यवस्था बनाने में पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी पर निलंबन की कार्रवाई का विरोध किया। संगठन के प्रबल पवार ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यह सब घटनाक्रम हुआ है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। संगठन के लोगों ने ज्ञापन के जरिये मामले की निष्पक्ष कार्रवाई करने के साथ ही निलंबित सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर को बहाल कर पुरूस्कृत करने की मांग की है। साथ ही घटना के समय वहां मौजूद बुर्के वाले व्यक्ति की जांच करने की मांग दोहरायी है। पवार ने कहा कि उक्त मामले में निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई ये प्रतीत होता है कि पुलिस और प्रशासन समुदाय विशेष के दबाव में काम कर रहा है। ज्ञापन सौंपते समय प्रबल के साथ ललित जाट और शुभम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 58