अनोखा तीर, हरदा। आज राज्य शिक्षक संघ जिला हरदा के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे से मिलकर ज्ञापन दिया। जिसमें शिक्षकों को क्रमोन्नति शीघ्र प्रदान करने की मांग की गई। प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति हेतु जिला स्तर पर छानबीन समिति द्वारा पात्र शिक्षकों को सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें संयुक्त संचालक के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर होना है। संयुक्त संचालक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हरदा जिले के लिए अपना प्रतिनिधि सहायक संचालक रत्ना जैन को नियुक्त किया एवं माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति हेतु जिलों से शीघ्र प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के भी शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिवद्वय हरगोविंद दुबे एवं गजेंद्र बछले, जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, जिला संयोजक बसंत शर्मा, संभागीय प्रतिनिधि रामकृष्ण गौर, जिला महासचिव ज्ञानदास वर्मा उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 156