जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में हरदा की पैरासिटी कॉलोनी के रहवासियों ने पेयजल की समस्या के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया को बताया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को कॉलोनी वासियों के लिए जल प्रदाय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि उसने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में कार्य किया था किन्तु समयावधि में कार्य पूर्ण करने के बाद भी उसे बिल की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिस पर श्री सिसोनिया ने कॉलेज प्राचार्य को 5 दिवस में भुगतान न होने का कारण बताने के निर्देश दिये तथा कहा कि संबंधित को पात्रता अनुसार भुगतान कराएं। फरजाना बी निवासी एलआईजी कॉलोनी ने बताया कि उसने छात्रावास में साफ-सफाई का कार्य किया था, जिसकी मजदूरी आज दिनांक तक नहीं मिली, जिस पर सीईओ श्री सिसोनिया ने जिला संयोजक को फरजाना की मजदूरी का भुगतान कराने के निर्देश दिए।

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!