होमगार्ड के जवानों ने …

 

अनोखा तीर, हरदा। होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों ने बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के बाद बेघर हुए परिवारों के बच्चों को मंगलवार को कपड़े, ड्रेस, कॉपी किताब व खिलौने वितरित किए। इस दौरान उन्होने छोटे बच्चों को लर्निंग खिलौने जैसे एबीसीडी, मैजिक बुक, गिनती आदि सीखने वाले खिलौने एवं बड़े बच्चों को शतरंज, बिजनेस, बैडमिंटन, कैरम आदि वितरित किए। इसके अलावा बच्चों को स्कूल ड्रेस व कपड़े भी वितरित किए गए। सामग्री वितरण के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक जैन, तहसीलदार लवीना घाघरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!