अनोखा तीर, हरदा। सेवकदास महाराज वृन्दावन के सानिध्य में सत्संग यात्रा महोत्सव का आयोजन 14 से 16 मार्च तक किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने हरदा एवं अन्य जगह से 48 तीर्थयात्रियों का दल इटारसी रेलवे स्टेशन से मदुरै के लिए रवाना हुआ। सेवकदास महाराज के द्वारा यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन सभी भक्तजन मानस के लिए किया गया। दस दिवसीय यात्रा में रामेश्वरम धाम के विभिन्न तीर्थ स्थलों से होती हुई इंदौर में विश्राम लेगी। जिसमें सभी भक्त जनों को भगवान श्री रामेश्वर के दर्शनों के साथ ही मदुरै कन्याकुमारी क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। जिसमें 7 दिवसीय कथा महोत्सव का आयोजन रामेश्वर धाम में किया जाएगा। सहयोगी हेमंत मोराने ने बताया कि इस दिव्य यात्रा में हरदा शहर के सम्मिलित होने वाले सभी बुजुर्ग, महिलाओं भक्तों का पुष्पमाला, तिलक लगाकर, माला पहनकर स्वागत किया गया। जिसमें कैलाशचंद्र मोराने, दीपक सुंगधि, संतोष मोराने, श्रीमती मंजू सेवारिक, घासीराम सेवारिक, नरेश वाघे, महेश सेवारिक, मनोहर मोराने, श्याम देवराय, श्रीमती पदमा, श्रीमती मनोरमा सभी यात्रियों को यात्रा पर रवाना किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 58