अनोखा तीर, हरदा। पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों में विसंगतियां सामने आई हैं। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न छपे नहीं हैं, वहीं छपी उत्तर पुस्तिकाओं में बच्चों के लिखने के लिए कई जगह प्रश्नों में स्पेस इतना कम है कि बच्चे अपना पूरा उत्तर नहीं लिख पा रहे हैं, जिसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र को चाहिए ऐसी स्थिति में बच्चों को बोनस अंक प्रदान करें। दीपक सिंह राजपूत संस्थापक सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने उक्त समस्या को लेकर आयुक्त को पत्र लिखा हैं। जिसमें मांग की है कि बच्चों को हो रही इस असुविधा का त्वरित निराकरण कर आदेश जारी करें, ताकि विद्यार्थी पूर्ण मानसिक स्थिरता के साथ अपनी परीक्षाओं का सामना कर सकें। श्री राजपूत ने बताया कि 11 मार्च के हिंदी के प्रश्नपत्र में प्रश्न क्र. 9 विलोपित है, जिसका बोनस अंक विद्यार्थियों को दिया जाना चाहिए। प्रथम भाषा के लिए अंग्रेजी के पेपर में उत्तर पुस्तिका में लेटर लिखने के लिए मात्र 5 लाइने दी गई थी जो पूर्ण अपर्याप्त स्थान था। जिसके कारण विद्यार्थी इसका उत्तर भी अधूरा छोड़ आए हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि उदारता दिखाते हुए इसके लिए उन्हें बोनस अंक दिए जाएं।
Views Today: 2
Total Views: 46