अजाक्स की एकजुटता काबिले तारीफ : मंत्री टेटवाल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। राज्य सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारियों का संगठन अजाक्स की जो भी मांगे हैं, उन्हें सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा। मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि एससी/एसटी समाज का प्रदेश विकास में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह रविवार को रविंद्र भवन में अजाक्स संगठन की साधारण सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संगठन ने मांगों का ज्ञापन भी उन्हें दिया। मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि अजाक्स का विशाल संगठन है, इसकी एकजुटता काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग की समस्याओं का समाधान करने के लिए वह संगठन और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजाक्स के प्रांताध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस जेएन कंसोटिया ने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ अनुसूचित जाति जनजाति को मिलना जरूरी है। मौजूदा दौर में अनुसूचित जाति जनजाति समाज को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के बेटा बेटी अभी शैक्षणिक स्तर पर काफी पिछड़े हुए हैं, इसलिए हमने संगठन के माध्यम से करियर काउंसलिंग की शुरुआत की थी। ताकि हमारे बच्चे अपने बौद्धिक बल को बढ़ाते हुए आगे बढ़ सके। अजाक्स के प्रांतीय महासचिव- एसएल सूर्यवंशी ने कहा कि आरक्षित वर्ग की मूलभूत समस्याओं एवं सांविधिक अधिकारों की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र समस्याओं पर निराकरण कराने की अपील की। प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ.मथुरा प्रसाद द्वारा अजाक्स का लेखा जोखा आय व्यय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाटिल सहित सभी प्रांतीय, संभागीय, जिला, ब्लाक व तहसील के पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरदा जिले का प्रतिनिधित्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा किया गया। उनके साथ, डा. प्रेमनारायण इवने, बलाराम आहके, श्रीमती कृष्णा ठाकुर, निर्भयदास दुधे, हीरालाल चौहान, पंचम ऊईके, रूपेश पाटिल, फूलसिंह ऊइके, दिनेश सांगुले, अजय भदौरिया सहित अजाक्स हरदा के अन्य पदाधिकारी वसदस्यगण उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!