कांग्रेस पार्षदों ने जताई आपत्ति, लिखा पत्र

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका में परिषद की बैठक तथा अन्य विशेष सम्मेलन दौरान विपक्ष की बातों को नजरअंदाज करने के मुद्दे पर कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में मुख्य नपा अधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्षद दल ने कहा कि परिषद की बैठक दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों की टीका टिप्पणी आहत करने के समान है। उन्होंनें आरोप लगाया कि परिषद की विगत 2-3 बैठक में यह देखने में आया कि किसी भी विषय में पारदर्शिता अपेक्षित नही है। सत्तापक्ष के सदस्य विपक्ष के सदस्यों को चर्चा नहीं करने देते हैं। महत्वपूर्ण विषय पर बात रखते समय वे बात पूरी नही होने देते हैं। ये सब विपक्ष की आवाज को दबाने का तरीका है। कांग्रेस के सदस्यों ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि बजट जैसी महत्वपूर्ण बैठक सकुशल संपन्न नही हुई। इन सबके बीच अध्यक्ष भी विपक्षी सदस्यों के प्रति ऐसे दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाने में असफल नजर आती है। पत्र में यह भी जिक्र किया कि ऐसी परिस्थिति में विपक्ष की महिला सदस्यों सहित सभी पार्षद खुद को अपमानित महसूस करते हैं। जबकि सत्तापक्ष संख्या बल के आधार पर सही और गलत तय करने में जुटा है। उन्होंनें सवाल उठाते हुए कहा कि यही आलम रहा तो विपक्ष को सम्मेलनों में बुलाने का क्या मतलब है ? यह भी कहा कि जब तक अधिकारी पूर्ण विश्वास नही दिला देते हैं, तब तक किसी भी विषय पर कांग्रेस सदस्यों की भूमिका पृथक रहेगी। सदस्यों की केवल उपस्थिति दर्ज करें , वहीं किसी भी विषय पर विपक्ष का मत, अभिमत, आपत्ति और सुझाव दर्ज ना करें। सदस्यों ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा कि इस बात को परिषद की प्रोसेडिंग में दर्ज कर उसकी प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, पार्षद शिवरती बाई, बबीता रमेश सोनकर सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं।

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

error: Content is protected !!