आप जो यह तस्वीर देख रहे हें, वह मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी का दृश्य है। जहां फसल विक्रय से पहले पर्ची बनवाने किसानों की कतार लगी रहती है। इस दौरान किसानों को अपने नंबर के इंतजार में लंबा समय गंवाना पड़ रहा है। ऐसे में जागरूक किसान व्यवस्था का विस्तार करने पर जोर दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंडी में रबी सीजन की प्रमुख फसलें गेहूॅ व चना की आवक ने रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज हजारों बोरे की आवक बनी हुई है। इन सबके बीच सुबह साढ़े 10 बजे प्रारंभ होने वाले पर्ची पर किसानों की भीड़ देखने को मिलेगी। पहले यही कार्य मंडी के प्रवेशद्वार के पास होता था, जो अब मंडी स्थित कैंटीन के सामने बनाई जाती है। बहरहाल, पर्ची काउंटर नजदीक आ जाने से किसानों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर पर्ची की धीमी गति किसानों की समस्या बना हुआ है। ऐसे में यहां पर्ची काउंटर बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, ताकि कम समय में किसान पर्ची प्राप्त कर सके। फिलहाल इन सबके अभाव में किसान दो टूक कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 52