सांसद ने तीर्थनगरी हंडिया को दी सौगात

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हंडिया। धार्मिक स्थल हंडिया में आज हरदा-बैतूल सांसद डीडी उईके एवं कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने नर्मदा के घाटों के कायाकल्प करने के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी है। इस दौरान सांसद डीडी उईके ने ९९ लाख ७२ हजार रुपए की राशि से बनने वाले नर्मदा घाट का भूमिपूजन किया। विधायक आरके दोगने ने भी नाभि तीर्थधाम के विकास के लिए विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जनपद सदस्य मंजू धनगर, विधायक प्रतिनिधि सिद्धांत तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य अरूण तिवारी, सरपंच लखनलाल मिलाया, उप सरपंच शरण तिवारी, अवन्तिका तिवारी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि व नगरिक बंधू उपस्थित थे। जनपद सदस्य मंजू धनगर ने ग्राम पंचायत में कचरा गाड़ी देने की सांसद श्री उईके से मांग की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया। वहीं हरदा विधायक दोगने ने भी रिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास प्रवेश द्वार बनाने के की मांग को सहर्ष स्वीकार किया।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

error: Content is protected !!