अनोखा तीर, बैतूल। नगर में होटल और फूड सेप्टी से जुड़े छोटे और बड़े कारोबारियों में इन दिनों फर्जी फूड ऑफिसर की काफी दहशत है। पिछले चार दिनों में करीब आधा दर्जन से अधिक होटल, नाश्ता की दुकानों एवं अन्य व्यवसायियों को फोन कर फर्जी फूड ऑफिसर ने रुपए की डिमांड कर डाली है। हालांकि उसकी चेतावनी के बावजूद कोई भी व्यापारी ठगे नहीं जा सके, क्योंकि जागरूकता के कारण असली फूड इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दे दी गई है, इससे वे फर्जी फूड इंस्पेक्टर के चंगूल में आने से बच गए हैं। जानकारी मिली है कि शहर में पिछले चार दिनों से 09289914049 नंबर से व्यापारियों को कॉल आ रहे है। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को बैतूल का फूड ऑफिसर बता रहा है। मोबाईल की कॉलर आईडी पर उसका नाम रंजीत मानसिंह आ रहा है। यह मोबाईल नंबर एयरटेल कंपनी का फरीदाबाद का होने की बात सामने आई है। हालांकि नए नंबर से फोन आने के बाद व्यापारियों में हड़कंप है। पिछले दो दिनों में चार से अधिक व्यापारियों को इस नंबर से फोन आ चुके हैं। फोन करने वाला स्वयं को फूड ऑफिसर बताने के बाद कह रहा है कि उनकी दुकान की शिकायत आई है। संबंधित व्यक्ति व्यापारियों से 5 हजार या इससे अधिक की राशि की डिमांड फोन पे पर डालने के लिए कर रहा है।
व्यापारियों को समझते देर नहीं लगी
लिंक रोड स्थित थोक एवं चिल्लर कारोबारी सेलेब्रेशन पाईंट के संचालक उज्जवल धोटे ने बताया कि उनके पास बुधवार सुबह 11 बजे फोन आया था। फोन करने वाला अपने आप को फूड ऑफिसर बोल रहा था। उसका कहना था कि आपकी कई शिकायतें आई हंै, नोटिस जारी किए जाएंगे। इससे बचने के लिए 5 हजार रुपए की राशि फोन-पे कर दीजिए। मामले को देखते हुए उन्होंने तत्काल फूड इंस्पेक्टर संदीप पाटिल को कॉल लगाया। इसके बाद फर्जी फूड इंस्पेक्टर को उसे कॉल किया तो वह रिसीव नहीं कर रहा है। गंज के दिलबहार रेस्टारेंट संचालक संतोष साहू को भी मंगलवार को इसी नंबर से फोन आया। फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने साहू को धमकाते हुए दुकान में अव्यवस्थाओं के लिए ऑफिस आकर मिलने का कहा। उन्होंने ने भी फूड इंस्पेक्टर श्री पाटिल को जानकारी दी है।
व्यापारियों को अलर्ट करने ग्रुप में डाला मैसेज
फूड इंस्पेक्टर संदीप पाटिल को जानकारी मिलने पर सभी व्यापारियों को इस बात के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने ग्रुप में मैसेज डालकर व्यापारियों को सूचना दी है। व्यापारियों से अपील की गई है कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर यदि फोन आए तो उसे बातों में लगाकर औषधि प्रशासन विभाग को मामले की जानकारी दी जाए। थोक किराणा व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, धीरज हिराणी आदि ने व्यापारियों से फर्जी फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए आग्रह किया।
इनका कहना है…
एक व्यक्ति द्वारा फूड इंस्पेक्टर बताकर राशि की डिमांड की जा रही है। शिकायत मिलने पर व्यापारियों को अलर्ट किया गया है। इसकी शिकायत पुलिस को भी की गई है।
– संदीप पाटिल, निरीक्षक औषधि प्रशासन, बैतूल।
Views Today: 2
Total Views: 58