भोपाल

विधानसभा सदस्यों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आज से

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की चर्चा

 

अनोखा तीर, भोपाल। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 एवं 10 जनवरी को मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा के पहली बार निर्वाचित एवं अनुभवी सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, उत्तरप्रदेश विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डॉ. सत्यपालसिंह, अध्यक्ष लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति लोकसभा सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वतजनों का मार्गदर्शन मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिहं तोमर से विधानसभा में भेंटकर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उद्घाटन सत्र 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे। सत्र के प्रारंभ में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह का संबोधन होगा। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आभार उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व प्रात: 10.30 बजे कुण्ड स्थल पर सामूहिक छायाचित्र भी लिया जाएगा। 9 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम का प्रथम सत्र प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण विषय पर केंद्रित होगा। इस विषय पर उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मंगलवार को लोकसभा में लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ.सत्यपाल सिंह का भी उद्बोधन होगा। द्वितीय सत्र का विषय संसदीय प्रक्रियाएं-स्थगन, ध्यानाकर्षण, अविलंब लोक महत्व की सूचनाएं- महत्व तथा उनका उपयोग रहेगा। इस सत्र में पूर्व सांसद राज्यसभा सुरेश पचोरी का व्याख्यान होगा। शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे से चतुर्थ सत्र आयोजित किया जाएगा जिसका विषय संसदीय प्रणाली में समितियों की भूमिका रहेगा। पंचम सत्र बजट/ आय व्ययक, अनुदान की मांगों पर चर्चा, कटोती प्रस्ताव पर केंद्रित रहेगा। षष्टम सत्र संसदीय विशेषाधिकार पर केंद्रित रहेगा। प्रश्नकाल एवं प्रश्नों से उद्भूत आधे घंटे की चर्चा पर केंद्रित विषय पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डाँ.सीतासरन शर्मा अपना व्याख्यान देंगे। तथा राजेन्द्रसिंह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा सदस्य बजट प्रक्रिया आय व्ययक, अनुदान मांगों पर व्याख्यान देंगे। 10 जनवरी को शाम 4 बजे से समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने विचार रखेंगे। इस सत्र में स्वागत भाषण विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker