अनोखा तीर, भोपाल। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार, 31 जनवरी को बड़ा फैसला लिया है। जहां पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। RBI का यह आदेश पेटीएम बैंक पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। RBI के इस आदेश के बाद पेटीएम बैंक उपभोक्ताओं की कई सारी सुविधाओं पर रोक लग गई है। आइए जानते हैं कि ये सुविधाएं कौन-कौन सी हैं।
इन सुविधाओं पर लगी रोक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को फैसला लेते हुए कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पेटीएम बैंक द्वारा कई प्रकार के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं RBI के इस आदेश के बाद से बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगा। इसके अलावा ग्राहकों द्वारा अपने खाते में पैसा भी नहीं जमा, वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड को भी 29 फरवरी के बाद टॉप अप नहीं कर पाएंगे। फिलहाल RBI द्वारा ग्राहकों को पैसा निकालने की इजाजत दी गई है।
ऑडिट रिपोर्ट में नियमों का उल्लंघन
बता दें RBI ने बुधवार को जानकारी दी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ऑडिट रिपोर्ट और कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि बैंक द्वारा कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके अलावा और भी कई कमियां देखने को मिली हैं। वहीं भविष्य में बैंक के खिलाफ और भी कई सारी कार्यवाही की जाएगी।