अनोखा तीर, हरदा। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मतगणना की तैयारियों के विस्तार से समीक्षा गुरूवार को की। इस दौरान उन्होने निर्देश दिए कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियां आज ही पूरी करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कार्य में स्थानीय निकायों के कर्मचारियों की ड्यूटी नही लगाई जाए। श्री राजन ने वीडियो कान्फ्रेंस में निर्देश दिए कि सभी रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयोग के निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और उनका अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। उन्होने डाक मतपत्रों की गणना प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तार से निर्देश दिए। हरदा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति, रिटर्निंग अधिकारी हरदा आशीष खरे और रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 52