अनोखा तीर, हरदा। भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ हरदा द्वारा वार्षिक कार्यक्रम तथा राज्य मुख्यालय एवं संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग के निर्देशानुसार स्काउट-गाइड दलों के गठन एवं उनके सक्रिय संचालन हेतु हरदा एवं टिमरनी विकासखंड के लिए एक दिवसीय बिगनर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में किया गया। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त गजराज सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में यूनिट लीडर्स को स्काउटिंग-गाइडिंग के सिद्धांत, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट-गाइड आंदोलन की रूपरेखा, प्रगतिशील प्रशिक्षण कार्यक्रम, वयस्क प्रशिक्षण कार्यक्रम, दल पंजीयन, कोटा, मन्यता एवं शिविर स्थलों की जानकारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला सचिव पुरुषोत्तम राठौड़, सहायक सचिव सूर्यकांत चौरा, संयुक्त सचिव छाया राठौर एवं अजीत सिंह सोलंकी द्वारा प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी एवं सहायक संचालक बलवंत पटेल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। शिविर में कुल 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Views Today: 14
Total Views: 14