बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक देंगे किसानों को फसल बीमा राशि के 3 लाख  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। टिमरनी तहसील के ग्राम रूंदलाय, निमाचाखुर्द, चैकड़ी व कालपी के 8 किसानों को बैंक ऑफ इंडिया करताना व स्टेट बैंक टिमरनी व हरदा द्वारा फसल बीमा राशि के 3 लाख 18 हजार रुपए का भुगतान करने के आदेश उपभोक्ता आयोग हरदा द्वारा दिए गए हैं। यह आदेश आयोग के अध्यक्ष जेपी सिंह व सदस्य श्रीमती अंजलि जैन द्वारा दिया गया है। एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि बीमा कंपनी के साक्ष्य से यह स्पष्ट है कि विरोधी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार के पोर्टल पर किसान की बीमांकन संबंधी कार्यवाही नहीं की गई, फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों का बीमा करना बैंक का उत्तरदायित्व है। इस आदेश के बाद बैंक ऑफ इंडिया करताना द्वारा रूंदलाय के मनोज रामविलास पटेल को 43 हजार रुपए, सार्थक विनोद जाट को 43 हजार, विनोद रामविलास जाट को 51 हजार रुपए, श्रीमती रेखा रामविलास पटेल को 48 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बिछोलामाल के नर्मदाप्रसाद/रंगलाल गुर्जर को 37 हजार, चौकड़ी के संतोष     राधेश्याम को 52 हजार, कालपी रहटगांव के बद्रीप्रसाद/चम्पालाल सांखला को 20 हजार, निर्माचाखुर्द के दुर्गाप्रसाद/तुलसीराम पाटिल को 21 हजार 396 रुपए दिए जाएंगे। इस प्रकार इन 8 किसानों को कुल राशि 3 लाख 18 हजार रुपए मिलेंगे। इसमें मानसिक संत्रास व वाद व्यय की राशि भी सम्मिलित है।

Views Today: 18

Total Views: 18

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!