फोरलेन सर्विस मार्ग पर पहली ही बारिश में खुली गुणवत्ता की पोल

schol-ad-1

-गहरे गड्ढों से हादसे का खतरा
– जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश


अनोखा तीर, हंडिया।  केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नागपुर से इंदौर तक फोरलेन नेशनल हाईवे की सौगात पर खरबों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन हंडिया के निकट स्थित सर्विस मार्ग की हालत ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। पहली ही बारिश में यह मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। बताया जाता है कि हंडिया से करीब 4 किलोमीटर दूर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा यह सर्विस रोड बनाया गया था, ताकि ग्रामीण अंचलों के लोग मुख्य हाईवे तक आसानी से पहुंच सकें। लेकिन मार्ग की खस्ताहाल स्थिति अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
रात में महिलाओं को होती है भारी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग में गहराते गड्ढों और सड़क किनारे खड़े अधूरे बिजली खंभों के कारण रात के समय विशेषकर महिलाओं को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विषय में कई बार मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या के समाधान को लेकर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने रुचि नहीं दिखाई। प्रशासन की इस अनदेखी से जनता में रोष व्याप्त है।
सैकड़ों वाहन गुजरते हैं प्रतिदिन
इस सर्विस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यदि शीघ्र मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। ग्रामीणजन मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए।

Views Today: 14

Total Views: 14

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!