झुंडगांव में सर्पदंश से 19 वर्षीय युवती  की मौत

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। हरदा में गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम झुंडगांव में एक युवती को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद युवती जमीन पर गिर गई। परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।  जिला अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। झुंड़ गांव में मजदूरी करने वाले चेनसिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई रतिराम धुर्वे की बेटी कविता 19 घर में थी। दोपहर करीब एक बजे के आसपास नहाने के बाद खेत में बनी झोपड़ी में तैयार हो रही थी। इसी दौरान उसके पैर में जहरीले सांप ने डस लिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
युवती को पहले लगा कि चूहे ने काटा होगा। लेकिन जब तेज खून बहने लगा तो उसने अपनी मां को बताया। मां ने खेत मालिक को सूचना दी। खेत मालिक का बेटा नारायण गौर उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया। वहां उपचार के आधे घंटे बाद ढाई बजे युवती की मौत हो गई। युवती के ताऊ ने बताया कि जब उन्होंने घर जाकर देखा तो करीब साढ़े तीन फीट लंबा काला सांप जाता दिखाई दिया। मृतका अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ तीन सालों से झुंड गांव में रहकर मजदूरी कर रही थी। वह दो बहनों में छोटी थी।  कविता के पिता रतिराम धुर्वे मूल रूप से बैतूल जिले की भीमपुर तहसील के ग्राम काबरा के रहने वाले हैं। वे घटना के समय खेती-किसानी का काम देखने गांव गए हुए थे। घटना के वक्त मां और दोनों बेटियां ही घर पर मौजूद थीं।

Views Today: 14

Total Views: 14

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!