हरदा में मतदान ८३ प्रतिशत के पार ….. उत्साह से लबालब दिखे मतदाता, सार्थक हुआ महापर्व

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार 17 नवम्बर को राज्य की सभी २३० विधानसभा सीटों के साथ हरदा जिले की दोनों विधानसभा सीट पर मतदान हुआ। इसी के साथ चुनाव लड़ रहे समस्त अभ्यर्थियों का भाग्य इव्हीएम मशीन में कैद हो गया है, जो आगामी 3 दिसम्बर को मतगणना के साथ बतौर परिणाम जनता के मध्य होगा। इससे पहले मतदान के दिन प्रात: 7 बजे से देर शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। इस बीच मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला या यूं कहें कि अपना प्रतिनिधित्व चुनने के लिए जन-जन में आतुरता झलक रही थी। मतदान दौरान नव मतदाताओं के अलावा महिलाएं तथा वयोवृद्ध बुजुर्ग वोट डालने के लिए अपने-अपने केन्द्रों पर पहुंचे, जो पूरी तरह सुरक्षा चक्र से घिरा हुआ था। जहां कतारबद्ध होकर मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी मत रूपी आहुतियां छोड़ी। इस दौरान जिला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी समेत समस्त सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नजर जमाए हुए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन पूरे दिन भ्रमण पर रहे। इस बीच मतदान प्रक्रिया से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंनें मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों के साथ ही ग्राम नहाड़िया, कायागांव, खेड़ीनीमा, भमोरी व हंडिया का भी दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

८३. ५० प्रतिशत हुआ मतदान

अधिकारिक जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिये शुक्रवार को हुए मतदान दौरान शाम 5 बजे तक हरदा जिले में 74.82 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 71.71 प्रतिशत तथा हरदा विधानसभा क्षेत्र में 77.32 प्रतिशत मतदान शामिल है। वहीं अंितम एक घंटे में यानि शाम 5 से 6 बजे तक करीब 6 ्रप्रतिशत मतदान ओर हुआ। जिसे मिलाकर जिले में कुल ८२ प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। आखिरी एक घंटे में जहां टिमरनी में करीब 8 प्रतिशत मतदान बढ़ा। जबकि हरदा में इसी समयावधि में करीब 5 प्रतिशत मतदान बढ़ा है। आखिरी रात ९ बजे तक टिमरनी विधानसभा में ८४.४६ प्रतिशत एवं हरदा विधानसभा में ८२.७३ प्रतिशत मतदान होने की जानकारी निर्वाचन आयोग से जारी हुई है। हरदा विधानसभा में २ लाख ३५ हजार ९२१ मतदाताओं में से १ लाख ९५ हजार १८५ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं टिमरनी विधानसभा में १ लाख ८९ हजार ५४९ मतदाताओं में से १ लाख ६० हजार १०१ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रेरक्षकोंं ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिले के 517 मतदान केन्द्रों पर जारी मतदान के बीच टिमरनी के प्रेक्षक नरिन्दर सिंह बाली ने सिराली क्षेत्र के ग्राम जिनवानिया, जूनापानी, भटपुरा, सुन्दरपानी, सिराली, मर्दानपुर, ढोलगांव कला, दीपगांव कला, बिचपुरीमाल, अजरूद रैयत व टिमरनी क्षेत्र के ग्राम गोंदागांव कला, छिदगांवमेल, खमलाय, निमाचाकला, तजपुरा, गुल्लास, पोखरनी, टिमरनी, छीपानेर, रूंदलाय, नौसर का दौरा किया। वहीं हरदा विधानसभा के प्रेक्षक हनीश छाबड़ा ने हरदा शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 85, 94, 95, 108, 120, 121 व 122 का निरीक्षण किया।

कुछ यूं बढ़ी मतदान की रफ्तार

 

सुबह 7 से 9 बजे तक — 14.08 प्रतिशत

टिमरनी — १४.६८ प्रतिशत

हरदा — १३.६१ प्रतिशत

सुबह ९ से 11 बजे तक — २९.३३ प्रतिशत

टिमरनी — २९.५० प्रतिशत

हरदा — २९.१९ प्रतिशत

सुबह 11 से 1 बजे तक — ४४.८६ प्रतिशत

टिमरनी — 42.48 प्रतिशत

हरदा — 46.78 प्रतिशत

दोपहर 1 से 3 बजे तक — 62.79 प्रतिशत

टिमरनी — 61.40 प्रतिशत

हरदा — 63.90 प्रतिशत

दोपहर 3 से 5 बजे तक — ७४.८२ प्रतिशत

टिमरनी — ७१.७१ प्रतिशत

हरदा — ७७.३२ प्रतिशत

शाम 5 से 6 बजे तक — ८१.२७ प्रतिशत

टिमरनी — ७९.७९ प्रतिशत

हरदा — ८२.४५ प्रतिशत

 

प्रत्याशियों ने परिवार संग किया मतदान

सुबह की पहली किरण के साथ लोग मतदान को लेकर उत्सुक दिखे। इस बीच प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों ने अपने परिवार संग मतदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी धर्मपत्नी रेखा पटेल एवं ज्येष्ठ पुत्र संदीप पटेल के साथ मतदान के लिए पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंनें क्षेत्रवासियों ने अधिक से अधिक मतदान की अपील भी की। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने पत्नी, बेटा एवं बहु के साथ अपने केन्द्र पर पहुंचे। जहां वोट डालने के बाद श्री दोगने ने क्षेत्रवासियों से लोकतंत्र के महापर्व का सहभागी बनने की बात कही।

 

 

केन्द्र पर करंट लगने से युवक की मौत

मतदान के दिन हरदा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में मतदान प्रारंभ होने के कुछ देर बाद एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र के ग्राम धनगांव स्थित मतदान केन्द्र के ठीक सामने की है। जहां अपने नंबर का इंतजार कर रहे ऊंटपड़ाव निवासी सुनील पिता भूरेलाल पंवार उम्र 27 साल ने केन्द्र के सामने लगे टेंट का पाइप पकड़ लिया। जिसमें पहले से भयाभय करंट तैर रहा था। उसकी चपेट में आते ही युवक की चीख निकल पड़ी। जिसके चलते वहां मौजूद लोग भौंचक रह गए। इस बीच युवक को बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक करंट की जद में आ गए , जो बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर युवक का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के चलते मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास माहौल गमगीन हो गया। वहीं घटना के बाद ग्रामीण घायलों को संभालते दिखे। ग्रामीणों के मुताबिक सुनील सुबह समय से मतदान करने के लिए अपने केन्द्र पर पहुंचा था। जहां कुछ ही देर बाद ये हादसा हो गया। इधर, मामले में जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता रेडक्रास से तत्काल स्वीकृत की है। श्री गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की बात कही है।

Views Today: 2

Total Views: 138

Leave a Reply

error: Content is protected !!