मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28 प्रतिशत हुआ मतदान

schol-ad-1

भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक ही चरण और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक होगा। कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।

छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के चालक की हत्या कर दी गई। वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। आरोप यह भी है क‍ि उसे वाहन से कुचला गया है। फिलहाल राजनगर में स्थिति तनावपूर्ण है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के गृह गांव जैत में परिवार सहित वोट डाला। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले में परिवार समेत सौसर विधानसभा के शिकारपुर ग्राम में और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में वोट किया। इंदौर के राउ क्षेत्र में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपना वोट डाला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अनेक नेताओं ने भी अपने अपने गृहनगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सपरिवार मतदान किया।

मध्‍य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28 प्रतिशत और छत्‍तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!