टिमरनी में भाजपा के संजय शाह और कांग्रेस के अभिजीत के भाग्य को होगा फैसला
अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा चुनाव में आज जनता जनार्दन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। शुक्रवार को सुबह ७ बजे से ही मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। हरदा विधानसभा में २७४ केंद्रों और टिमरनी विधानसभा में २४३ केंद्रों पर जिले के ४ लाख २५ हजार ४७० मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हरदा विधानसभा में वैसे तो ११ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के मध्य ही होता दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए हंै, वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हौड़ भी आखिरी रात तक जारी रही। इधर टिमरनी विधानसभा की बात करें तो प्रमुख रूप से इस विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के मध्य ही मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। लेकिन जयस समर्थित उम्मींदवार रमेश मर्सकोले चुनाव के आखिरी दिन तक इस चुनाव में कहीं से भी पीछे नहीं दिखाई दिए। प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर माकूल इंतजाम किए हैं। मताधिकार कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मतदान केंद्रों तक पहुंच चुकी है। प्रशासन इस बार सर्वाधिक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। समय-समय पर जागरुकता अभियान से लेकर प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। आज होने वाले इस मतदान का परिणाम तो ३ दिसंबर को आएगा, लेकिन मतदान दिवस के दिन ही यह जाना जा सकेगा कि अब तक मौन रहा मतदाता किस और मतदान कर रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 50