अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए हरदा और टिमरनी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। दोनों प्रेक्षकों के सहयोग के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में माइक्रो आब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डीएस रघुवंशी ने माइक्रो आब्जर्वर्स को उनके कर्तव्यों के बारे में पॉवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया। हरदा के प्रेक्षक हनीश छाबड़ा व टिमरनी के प्रेक्षक नरिन्दर सिंह बाली भी इस दौरान मौजूद थे। माइक्रो आब्जर्वर्स को मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा उन्हें निर्देश दिए गए कि वे मतदान शुरू होने के लगभग 1 घंटे पूर्व मतदान केन्द्र पर पहुंच जाए और मॉकपोल की प्रक्रिया के दौरान भी वहीं उपस्थित रहें।
Views Today: 2
Total Views: 38