अनोखा तीर, हरदा। शहर के नरसिंह वार्ड में मुख्य मार्ग के किनारे पर बनी हुई नाली में गंदा पानी जमा होने के कारण आने वाली बदबू की वजह से आसपास के रहवासी परेशान है। शहर में मुख्य मार्ग पर साइड में बनी हुई नालिया वर्षों पुरानी हैं जहां कई जगहों पर नालियां ऊंची नीची बन गई हैं। नालियों में पानी बहने की जगह भरा हुआ रहता है, कई जगहों पर पानी एकत्र होकर बदबू मारने लगा है। व्यापारी यश अग्रवाल ने बताया कि उनके घर के सामने नाली नीची हो गई है जिसके कारण घरों से निकलने वाले निस्तार का पानी बहने की बजाय जमा हो रहा है। पानी के जमा होने से कीड़े मच्छर आदि तेजी से पनप रहे हैं बदबू के कारण बैठना मुश्किल हो रहा है। नगरपालिका को शिकायत भी की गई लेकिन नगर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा नालियों को ठीक करने की बजाय सफाई कर छोड़ दिया गया। जिससे समस्या का हल नहीं हो पाया। नालिया वर्षो पुरानी हैं जिसका पुर्ननिर्माण होना चाहिए। जहां पर भी नालियां नीचे हो गई हैं, उसे समतल बनाकर निस्तार का पानी ड्रेनेज के माध्यम से शहर से बाहर निकलना चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 46