अनोखा तीर, हरदा। द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल में समूह गायन एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं निर्णायकों द्वारा दीप प्रज्जवलन, सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। सीबीएसई स्कूल सहोदया काम्प्लेक्स के अंतर्गत इंटर स्कूल कॉपीटिशन का आयोजन किया गया। सीबीएसई स्कूल के अंतर्गत लगभग 112 प्रतिभागियों ने भारतीय लोक गीत गायन एवं स्केटिंग प्रतियोगिता में सहभागी होकर अपने गायन व खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक की भूमिका दिलीप मिश्रा, श्रीमती कमला सोनी एवं स्केटिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामनिवास जाट, निर्णायक की भूमिका प्रियांशु काशिव, जितेश मंडलेकर द्वारा निभाई गई। अन्डर 14 वर्ग गायन में प्रथम स्थान होलीफेथ स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान पुष्पदीप स्कूल खातेगांव, तीसरा स्थान सेंटमेरी स्कूल हरदा व द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल हरदा ने हासिल किया। वहीं स्केटिंग प्रतियोगिता में अन्डर 14 बालक वर्ग में प्रथम सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी खिरकिया, दूसरा स्थान द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल हरदा एवं तीसरा स्थान एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल टिमरनी ने हासिल किया। वही अन्डर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सियॉन-रे स्कूल छीपाबड़, दूसरा स्थान द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल हरदा एवं तीसरा स्थान सियॉन-रे स्कूल छीपाबड़ ने हासिल किया। मुख्य अतिथि एवं संस्था के संचालक एवं प्रधानाचार्य द्वारा चयनित सभी विजेताओं को साटिफिकेट तथा मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। स्कूल के संचालक एवं प्रधानाचार्य डॉ. प्रीती बांके ने मुख्य अतिथि, निर्णायकों एवं स्कूल से आए संगीत शिक्षक एवं खेल शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
Views Today: 2
Total Views: 60