हरदा कार्यालय कृषि उपज मंडी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन हरदा के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि दिनांक 10.11.23 को धनतेरस, 11.11.23 को छोटी दीपावली एवं द्वितीय शनिवार, 13.11.23 को गोवर्धन पूजा, 14.11.23 को भाईदूज, 15.11.23 को बिरसामुण्डा जंयती एवं 16.11.23 से 18.11.23 तक मंडी कर्मचारियों की विधानसभा निर्वाचन 2023 में ड्यूटी लगने के कारण व 19.11.23 को रविवार होने के कारण मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का घोष विकय बंद रखा गया है। 20.11.2023 दिन सोमवार शुभ मुहूर्त में प्रातः 9.30 बजे से नीलाम कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
अतः कृषक बंधुओं अपनी कृषि उपज 10.11.23 से 19.11.23 तक मण्डी प्रांगण में विकय हेतु नहीं लायें।
Views Today: 2
Total Views: 252