आईपीएल कंपनी के यूरिया उर्वरक की रैक आई

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में आईपीएल कंपनी के यूरिया उर्वरक की रैक 11 अक्टूबर शाम को हरदा रेक पाईंट पहुंची। इस रैक से यूरिया उर्वरक डिस्पेच रैक पाईंट से डबल लॉक केन्द्र सेवा सहकारी समितियां एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को प्रारंभ किया गया। रेक पाईंट से पूरी रैक का डिस्पेच होने के पश्चात संबंधित उर्वरक कंपनी द्वारा विक्रेता यथा डबल लॉक केन्द्र सेवा सहकारी समिति, थोक उर्वरक विक्रेता आदि के अकाउंट में आईएफएमएस पोर्टल द्वारा प्रदाय किए उर्वरक की मात्रा का ट्रांसफर किया जाता है, तत्पश्चात जिला विपणन अधिकारी द्वारा सेवा सहकारी समितियों के खाते में तथा थोक विक्रेताओं द्वारा रिटेलर्स विक्रेताओ के खाते में उर्वरक की मात्रा आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। इस प्रक्रिया में 10-12 घंटे का समय लगता है। जिले में किसी भी उर्वरक विक्रेता, चाहे वह सहकारिता क्षेत्र का हो अथवा निजी क्षेत्र का हो, उर्वरक विक्रय पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सभी विक्रेताओं जिला विपणन अधिकारी एमपी एग्रो सेवा सहकारी समितियां, निजी विक्रेता एवं विपणन समितियां को आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए उर्वरक विक्रय के निर्देश दिए गए हंै। जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरक को विक्रय से प्रतिबंधित नहीं किया गया है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!