महिला ने पति, ससुर, सास सहित अन्य 3 पर एफआईआर दर्ज कराई

 

अनोखा तीर, हरदा। बड़ी सिंधी कॉलोनी में रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला ने अपने पति, सास, ससुर सहित अन्य तीन पर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर उदयपुर के महिला थाने में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप नगर राजस्थान में रहने वाली सपना लालवानी की शादी 23 जनवरी 2022 को हरदा के खत्री गार्डन में हिमांशु पेशवानी से हुई थी। शादी के बाद से ही हिमांशु एवं उसके परिवार द्वारा सपना को दहेज एवं अन्य कारणों से प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के बाद सपना को पता चला कि उसे एवं उसके परिवार को धोखे में रखकर विवाह कराया गया है। हिमांशु अपने पिता गुरमुख की संतान नहीं है, उसे उसके ससुर गुरमुख ने गोद लिया है। सपना की रिपोर्ट पर पुलिस ने हिमांशु पेशवानी, गुरमुखदास पेशवानी, अंजू पेशवानी, विक्की, पूजा एवं राहुल के खिलाफ धारा ३५४, ४२०, ४९८-ए, ४०६, ३२३, ३४१ आईपीसी, दहेज एवं प्रतिषेध अधिनियम की धारा ४ के तहत मामला कायम किया है।

यह लिखा है रिपोर्ट में  

विवाहिता सपना लालवानी उर्फ सपना पेशवानी का विवाह 23 जनवरी 2022 को हिमांशु पेशवानी के साथ खत्री मेरिज गार्डन इन्दोर रोड हरदा से हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुआ था। उक्त विवाह से कोई संतान नही है। सगाई इन्दोर में 11 जुलाई 2021 को होटल में हुई थी। सगाई के समय अभियुक्त संख्या 1 को सोने की अंगूठी पहनाई व अभियुक्त संख्या 1 के सभी रिश्तेदारों को कपड़े समाज के रीति रिवाज अनुसार कपड़े वेश सुट सभी को लिफाफे व सभी को गिफ्ट इत्यादि दिए। अभियुक्त संख्या 1 ने मुझे सोने की अंगूठी पहनाई सगाई में खाने व होटल का खर्चा ३७ हजार रुपए नकद प्रार्थीया के पिता ने अभियुक्त संख्या 2 को दिए। विवाह के समय प्रार्थीया के माता-पिता द्वारा अभियुक्तगणों की मांग के अनुसार सोने चांदी के जेवरात हेतु ३ लाख रूपये नकद अभियुक्त संख्या 2 को विवाह से 2 माह पूर्व दिए। अभियुक्त संख्या 3 द्वारा विवाह के समय मांगे जाने पर प्रार्थीया की माता के द्वारा २ लाख रूपये नकद फर्नीचर हेतु दिए, लेकिन अभियुक्तगणों ने फर्नीचर नहीं माना और लिफाफे व सभी को गिफ्ट इत्यादि दिये, विवाह का खर्चा आधा-आधा किया। इसके अतिरिक्त भी अभियुक्त संख्या 3 को मांगे जाने पर 50 हजार रुपए दिए। उदयपुर से हरदा आने जाने का व रिश्तेदारों को हरदा ले जाने व उदयपुर लाने का खर्चा भी प्रार्थीया के पिता को 1 लाख रुपए खर्च हुए। फैरों के समय अभियुक्त संख्या 1 ने सोने का बड़ा मंगलसुत्र प्रार्थीया को पहनाया। २ सोने के हाथ कड़े, दो सोने की अंगुठिया, एक छोटा सोने का मंगलसूत्र भी प्रार्थीया को दिया। प्रार्थीया की बड़ी बहन नेहा तेजवानी द्वारा एक माईक्रो ओवन दिया। प्रार्थया की नानी ने सोने की एक अंगुठी दी। प्रार्थीया की मासी बिछिया व पायल दी। सभी अन्य रिश्तेदारों द्वारा प्रार्थीया को लिफाफे दिए गए। प्रार्थया के पिता द्वारा अभियुक्त संख्या 2 को दिए ३ लाख में से अभियुक्तगणों ने दो हाथ के सोने के कड़े लेडिज, एक सोने की नाक की बाली एक सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कान के टाप्स बनवाए, प्रार्थीया के सभी सोने चांदी के जेवरात व प्रार्थीया का समस्त स्त्रीधन वर्तमान में भी अभियुक्तगणों के पास अभियुक्तगणों के कब्जे में है। जो मांगने पर भी अभियुक्तगणों द्वारा प्रार्थीया को नहीं दिया।

यह कि अभियुक्त संख्या 1 विवाह के 4 दिन पश्चात ही अत्यधिक शराब पीकर घर पर आया व बिना किसी कारण के उसने प्रार्थीया को मारा तथा बेवजह प्रार्थीया के माता-पिता को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालिया दी। प्रार्थीया ने अभियुक्त संख्या 1 से कहा कि मेरे माता पिता को बेवजह गालिया क्यों दे रहे हो तो अभियुक्त संख्या 1 ने प्रार्थीया का हाथ मरोड़ा व धक्का देकर बाहर निकाल दिया। प्रार्थीया रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन अभियुक्त संख्या 1 नही पसीजा। पूरी रात प्रार्थीया बैठी रोती रही। दूसरे दिन प्रार्थीया ने अभियुक्त संख्या 2 को अभियुक्त संख्या 1 द्वारा उसके साथ की गई शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया तो अभियुक्त संख्या 2 ने कहा कि मेरा बेटा शराब पीता है, तो तेरे बाप की नहीं पीता, उसने तुझे मारा तो क्या हो गया मैं भी मेरी औरत को दो चाटे मार देता हूं वो मुझे कुछ नहीं कहती है। प्रार्थीया ने अपनी सास को भी अभियुक्त संख्या 1 द्वारा उसके साथ की जा रही क्रूरता के बारे में बताया तो सास ने प्रार्थीया से कहा कि तु अपने बाप के यहां से क्या लाई है। जो तुझे मेरा बेटा महारानी बना कर रखें। हमने तो दहेज में तेरे पिता से अधिक रुपये मिले, इसलिए शादी की लेकिन भिखमंगे ने कुछ भी नहीं दिया। हिमांशू से शादी करने के लिए बड़े-बड़े घर से रिश्ते आ रहे है। ओर वो तो २५ लाख रुपए भी दे रहे थे। जब भी प्रार्थीया अपने पीहर ससुराल जाती तो सभी अभियुक्तगणों के रुपए लेकर जाती थी। फिर भी अभियुक्तगण कहते थे कि तेरे माता-पिता हमे बहुत कम रूपया भेजते हैं। हमारे यहां तो रिवाज है कि बहु भी जब पीहर से ससुराल आती तब तो कम से कम ५० हजार रुपए लाती है। अब की बार पीहर से आए तब कम से कम हमारे लिए १ लाख रुपए लेकर आना नही तो हमारे यहां आने की कोई जरूरत नही है। यह कि अभियुक्त संख्या 1 का नन्दुरबाग निवासी ऋतिका से प्रार्थीया से विवाह करने से पूर्व संबंध रहे है। अभियुक्त संख्या 1 का प्रार्थीया को कहना था कि मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता था मेरे घर वालों ने जबरदस्ती तुमसे शादी करवायी है। मैं तो ऋतिका से ही शादी करूंगा। अभियुक्त संख्या 1 वर्तमान में भी ऋतिका के सम्पर्क में है। इसलिए अभियुक्त संख्या 1 प्रार्थीया को साथ नहीं रखना चाहता है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!