आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के एलबीएस कॉलेज रोड है। जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जो कि इन्दौर रोड के वाहनों को सीधे खंडवा स्टेट हाइवे से जोड़ता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इसी शार्टकट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उन्हें लंबा फेर ना लगाना पड़े। किंतु इन सबके बीच एलबीएस रोड के बीचोंबीच गहरी दरारे वाहनों की गति पर ब्रेक लगवा देती हैं। क्योंकि सेंटमेरी स्कूल से लेकर चित्राइमली के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर यही दरारे मिलेंगी, जो वारहन चालकों के लिये खासकर दोपहिया चालकों के लिये मुसीबत बना हुआ है। हाल यह है कि कई परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों को गाड़ी थमाने से परहेज करते हैं। इसकी मुख्य वजह बच्चों कहीं लापरवाही का शिकार ना हो जाए। बता दें कि सड़क पर गहरी दरारों के कारण यहां कई चुटपुट हादसे हो चुके हैं। तत्पश्चात एक या दो नही बल्कि कई दफा इन दरारों को भरा गया, लेकिन कुछ ही दिनों से वापस वही हाल हो जाता है। जिसके चलते स्थानीय लोग खासे परेशान है। समस्या को लेकर वे भी अब कहना नही चूक रहे, कि यह बात गलत है।