स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। होली फेथ कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हरदा में रासेयो इकाई के द्वारा नए स्वयंसेवक और सेविकाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि रासेयो जिला संगठक व कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र परिहार ने एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हुए सामाजिक विकास में योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कई सामाजिक बुराइयों- नशापान, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, कोविड वैक्सीनेशन आदि पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया एवं जागरूक किया। उन्होंने स्वयं सेवकों से पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संतुलन बनाकर कार्य करने का आग्रह किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के स्वयंसेवको द्वारा एनएसएस गीत जय जगत.. जय जगत पुकारे जा.. की प्रस्तुति दी। प्राचार्य सुश्री नीरजा डालें ने कहा कि नए स्वयंसेवकों को एनएसएस से जुड़कर के पढ़ाई के साथ साथ समाज में भी अपना योगदान देना है। कार्यक्रम का सफल संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश मादुलकर एवं आभार छात्रा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कंचना चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 132

Leave a Reply

error: Content is protected !!