जीतू पंडित हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के छीपाबड़ में रेत कारोबारी जीतू पंडित को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। छीपाबड़ थाना प्रभारी ने बताया कि हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कांकरिया निवासी आरोपित हिस्ट्रीशीटर गोकुल विश्नोई उम्र 45 वर्ष ने रेत कारोबारी जीतू पंडित की हत्या का षड्यंत्र रचा था। जिसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जीतू को गोली मारने वाला आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उन्होंने बताया जीतू और आरोपित गोकूल पहले साथ में अवैध लकड़ी का धंधा करते थे। बाद में दोनों अलग हो गए। जीतू ने आरोपित गोकुल के खिलाफ मुखबिरी करना एवं धंधे में नुकसान पहुंचाने से नाराज होकर आरोपित गोकुल रंजिश रखता था। तब से जीतू द्वारा लगातार मुखबिरी कर गोकुल विश्नोई की अवैध सागौन पर कार्रवाई कराने और राजस्थान के भीलवाड़ा के ग्राम हरिपूरा में में सागौन की लकड़ी पकड़वाकर नुकसान पहुंचाया था। इसको लेकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 302, 34 एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि जीतू पंडित को गोली मारने वाले आरोपी की पहचान शरद पिता रामेश्वर विश्नोई निवासी ग्राम धनगांव के रूप में हुई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी शरद को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पकड़ने में कार्यवाहक उनि मनोज दुबे, संतोष श्रीवास्तव,सउनि संजय शर्मा, सउनि मनोहरी राय, प्रआर कंचन राजपूत, राजेश मालवीय, मोहन चौधरी, तुषार धनगर, आरक्षक सृजन, अशोक बारिवा, मिथलेश, मनोज, कमलेश व सैनिक अरुण की मुख्य भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 222

Leave a Reply

error: Content is protected !!