51 हजार लड्डुओं का भोग लगेगा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय घंटाघर के पास वकांग्री गली हनुमान मंदिर छत्रपति शिवाजी वार्ड क्र.९ में श्री महाकाल गणेश उत्सव समिति महाकाल वन के राजा द्वारा गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति द्वारा डोलग्यारस के पावन दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान को 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार वृहद स्तर पर भगवान को लगाए जा रहे इस भोग में ५ क्विंटल शक्कर, ३ क्विंटल घी, ढाई क्विंटल चना, ५ किलो इलायची, ५ किलो मगज के बीज, ५ किलो खरबूज के बीज, ५ किलो तरबूज के बीज, ५० किलो गुलाब की पंखुड़ी आदि सामग्री लगेगी। लड्डू तैयार करने के लिए ८ हलवाई और २५ महिलाओं की टीम सतत दो दिन कार्य कर बनाएगी। समिति के सदस्य दुर्गेश सराफ, अनय सराफ, मयंक मराठा, मयूर मराठा, करण ठाकुर, शिवांश राजोरिया, नंदू पंडित, अंश दुबे, सुयश गुर्जर, अनुज पारे, हर्ष सराफ, अभय योगी, लकी अग्रवाल, किशन कोठरी, लोकेश माली, आशीष सूर्यवंशी, सीतेश भोरा, शिव राजपूत, राघवेंद्र पंडित, आयुष राजपूत और राजेश अग्रवाल आदि ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया है।

Views Today: 4

Total Views: 146

Leave a Reply

error: Content is protected !!