जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी आर्शीवाद देते हैं : शिवराज

 

 

अनोखा तीर, भैरूंदा। आदिवासी अंचल के गांव पटरानी में शनिवार को ग्रामीणों को प्रदेश सरकार के द्वारा बड़ी सौगात दी गई। इस दौरान गांव में अब घरों में टोटी के माध्यम से नर्मदा का जल पहुंचेगा, जिससे उन्हें पानी भरने के लिए हैंडपंप पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पटरानी की महिला मोनिका सहित गांव वालों को बधाई देते हुए कहा कि एक वह जमाना था जब हम हैंडपंप के लिए भी तरसते थे। लेकिन आज नर्मदा का जल हमारे घर तक पहुंच गया। उन्होंने कांगे्रस की 15 महीने की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांगे्रस के मुख्यमंत्री हमेशा बजट का रोना रोते हैं और मामा को कोसते हैं। जबकि मैं कहता हूं कि मेरे पास प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सीएम के मंडी पहुंचने पर पूर्व निगम अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा द्वारा शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सीएम श्री शर्मा के निवास पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने पुरानी यादे सांझा की। सीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रान्ति हूं जो समाज के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और सरकार का फर्क है, जब कांगे्रस आती हैं तो विकास के सारे काम ठप्प हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनों के बीच कहने में कोई संकोच नहीं कि जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी आर्शीवाद देते हैं। सीएम ने कहा कि मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चला रहा हूं और प्रदेश के एक-एक परिवार की चिंता करता हूं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में मेरी 1 करोड़ 32 लाख बहने हैं और मैंने घोषणा की हैं कि 21 वर्ष की जिन बेटियों का विवाह नहीं हुआ हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि मैं बहनों को पैसा नहीं बल्कि सम्मान दे रहा हूं। अब बहनों को 1250 रुपए की राशि मिलेगी और सालभर में 16 हजार करोड़ रुपए बहनों के खातो में हस्तांतरित होंगे। सीएम ने यह भी कहा है जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें सीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा और क्रमानुसार उन्हें आवास बनाने के लिए सरकार की और से राशि दी जाएगी। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के नर्मदा तटीय गांव मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 232 करोड़ 49 लाख रुपए के कार्यां का भूमि पूजन तथा 79 करोड़ 96 लाख रुपए की नर्मदा जल आवर्द्धन योजना का लोकापर्ण किया।

26 गांवों की 13457 हैक्टेयर भूमि होगी सिंचित

सीएम ने 190 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस-2 का भूमिपूजन किया। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हैक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। योजना के तहत नर्मदा नदी से पम्प हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशेराइज्ड पाइप प्रणाली व स्काडा तकनीकी से खेतों तक सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस परियोजना से फेज 2 के तहत आने वाले गांव छिदगांव, राला, खरसानिया, गिल्लौर, जोगला, नेहरूगांव, नंदगांव, चांदाग्रहण, भैरूंदा व नयागांव को जोड़ने की भी घोषणा की। इस योजना में कुल 4717 हैक्टेयर रकबे में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने 11 करोड़ 92 लाख की लागत से ग्राम टिगाली के त्रिवेणी संगम पर में घाट, रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड़, 11 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से सातदेव घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, 4 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से मंडी में घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 80 लाख की लागत से खड़गांव बैराज, 2 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से सोयत बेराज, 2 करोड़ 59 लाख की लागत से रेमलबाबा बैराज, 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से आगरा 2 बेराज, 2 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सीलकंठ मेन रोड से मुक्तिधाम तक सड़क निर्माण तथा 2 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से सतराना बेराज का भूमि पूजन किया।

नल-जल योजना से 40 हजार लोग होंगे लाभान्वित

सीएम ने 77 करोड़ 59 लाख की लागत से नीलकंठ पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना के तहत मंडी नर्मदा घाट के किनारे इंटेकबेल टंकी का निर्माण किया गया, जहां से नर्मदा का जल संग्रहित कर उसे सोठियां में निर्मित जल शोधन संयंत्र भेजकर 26 टंकियों के माध्यम से 44 गांवों के 6374 घरों में नल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इस परियोजना का लाभ लोकार्पण होने के बाद अब 40 हजार की आबादी को मिलने लगेगा। सीएम ने इसके अतिरिक्त 81 लाख की लागत से मंडी में बने घाट निर्माण का भी लोकापर्ण किया। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री रामपालसिंह राजपूत, विधायक करण सिंह वर्मा, रघुनाथ मालवीय, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राजपूत, निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, हरदा नप अध्यक्ष भारती जाट, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व जनता मौजूद थी।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!