कांग्रेस ने निकाली सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा

भोपाल- प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा का आगाज किया। यात्रा की शुरुआत कहीं भगवान गणेश तो कहीं भगवान महामृत्युंजय, महादेव तो कहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ हुई।  15 दिन में 11, 400 किमी की इस यात्रा में बड़ी और छोटी सभाएं होंगी।  इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर प्रदेश को बर्बाद और बदहाल करने का आरोप लगाते हुए उसकी असफलताएं गिनाई जाएगी। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा करके जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं, हरदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और प्रदीप जैन ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रीवा के किला प्रांगण में भगवान महामृत्युंजय, दमोह में भगवान जागेश्वरनाथ धाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, जितू पटवारी ने मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, खरगोन में राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गणेश मंदिर, चितरंगी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने यात्रा की शुरुआत की।

इस दौरान सभी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सब परेशान हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ- 200 यूनिट तक हाफ, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह, किसानों को पांच हार्स पावर तक मोटर की बिजली निश्शुल्क, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण,जातीय जनगणना, किसानों की कर्ज माफी की जाएगी। यात्रा में सह यात्री सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करेगी। यात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने यात्रा की शुरुआत पर कहा कि इसका उद्देश्य शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन से दबी जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करना है। जनता में आक्रोश है क्योंकि किसानों की आमदनी घटी है। बहन-बेटियां असुरक्षित हैं।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!