बीएलओ आज से घर-घर जाकर मतदाताओं का करेंगे सत्यापन

 

अनोखा तीर, हरदा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा 10 दिन तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी और यह कार्यवाही लगातार 30 सितंबर तक चलेगी। मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का उसके घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत या डुप्टीलकेट पाया जाता है तो मतदाता सूची से उसका नाम हटाने की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हंै कि बूथ लेवल ऑफिसर का कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों को अन्य विभागीय कार्य न सौंपे जाए और न ही विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न होने तक नवीनी पदस्थापना होने पर बगैर अनुमति के कार्य मुक्त किया जाए।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!