धूमधाम से मनाएंगे महर्षि दधीचि की जयंती  

 

अनोखा तीर, हरदा। गुरव समाज द्वारा महर्षि दधीचि की जयंती महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। समाज के अध्यक्ष महेश चोलकर ने बताया कि समाज के मांगलिक भवन में आयोजित सामाजिक बैठक में निर्णय लिया गया कि महषि दधीचि ऋषी जो कि त्याग, तपस्या और बलिदान के प्रेरणा स्त्रोत है की जयंती 23 सितम्बर शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह दधीचि महराज का पूजन महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। समाज के नवयुवको द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी, साथ ही दोपहर में समस्त सामाजिक बन्धुओ के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। सामाजिक बैठक में गुरव समाज प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले, कैलाशचंद्र मोराने, ओमप्रकाश बड़ोदिया, गोविंद काले, महेश सेवारिक, हितेंद्र काले, जगदीश काले, पंकज भद्रावले, हेमंत मोराने, प्रकाश जाधम, मनोज जादम, राकेश चोलकर, मोहन बड़ोदिया, उमेश चोलकर व अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!