रासेयो से मिलती है समाज कल्याण की प्रेरणा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय हरदा आदर्श महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा नए स्वयं सेवक और सेविकाओं के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत महाविद्यालय के सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मुख्यअतिथियों ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत ने बताया कि आज के युवा एनएसएस के माध्यम से देशभक्ति, सामाजिक कार्य में भूमिका, सामुहिक नेतृत्व, सामाजिक में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध व्यापक जागरण आदि गुणों का विकास आदि को रासेयो के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भी बताया कि सेवाभाव स्वयं में लाना ही एनएसएस की सोच है। उन्होंने नए स्वयं सेवकों को एनएसएस को सुदृढ़ करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र सोलंकी ने एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य स्वयं के व्यक्तित्व का विकास कर सामाजिक विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कई सामाजिक बुराइयों नशापान, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, कोविड- वैक्सीनेशन आदि पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया एवं जागरूक किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संतुलन बनाकर कार्य करने का आग्रह किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के स्वयं सेवको द्वारा एनएसएसआव्हान गीत नौजवान आओ रे… और जय जगत… जय जगत पुकारे जा.. की प्रस्तुति दी। इसके बाद सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य रुबीना अली ने की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक वाणी धार्मिक ने किया। अंत में आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने माना। इस अवसर पर समाज कार्य प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया, सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा, संदीप खरे, छात्रा कार्यक्रम अधिकारी छाया लोंगरे एवं समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!