ब्लॉक स्तरीय शतरंज एवं योगासन का लिया ट्रायल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड हरदा द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय शतरंज एवं योगासन की ट्रायल ली गई। जिसमें सनफ्लावर स्कूल से बालक वर्ग में विहांस शर्मा, विशेष वर्मा, विजन पब्लिक स्कूल देवप्रताप कमेडिया, महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल से सहज बिल्लौर, बालिका वर्ग में होलिफेथ स्कूल की नंदनी सिंह, सनफ्लावर स्कूल से हर्षिता आंजने, विजन पब्लिक स्कूल ओजल पटेल, गर्विशा पटेल का चयन हुआ। योगासन में दा फाऊंडेशन ऑफ एजूकेशन स्कूल के सार्थक राजपूत, अंश शर्मा, महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल से हिमांशु धनगर, युवराज मौर्य बालिका वर्ग में महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल की अनुष्का सोनी, डाली सोलंकी, प्राची शर्मा, गरिमा पंडित का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। खिलाड़ियों का चयन होलफैथ इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निशा जैकब, ब्लॉक समन्वयक सलमा खान, आनंद तिवारी, व्यायाम शिक्षक अमित चौहान, गौतम विश्वकर्मा की उपस्तिथि में किया गया।

Views Today: 6

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!