भाजपा के कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के ग्राम कुसिया में कांग्रेस नेता दीपचन्द गीला के निवास पर एक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान कुसिया, बागरुल, हीरापुर के भाजपा के सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस का हाथ मजबूत किया है। सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले युवाओं का जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक आरके दोगने ने सभी को बधाइयां प्रेषित की। शामिल होने वाले युवाओं ने भरोसा जताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करेंगे और कुसिया ग्राम मे कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर कृष्णपाल राठौर, गोपाल शिंदे, उमेद सिंह राठौर, राजपाल सोलंकी, इरशाद खान, भागीरथ एवं अन्य साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान लक्ष्मीनारायण पंवार, महेश पटेल, भागीरथ पटेल, अर्जुन कसवा, केदार सिरोही, हेमंत टाले, मयाराम घटियाला, मोहन साईं, दीपक सारण, राहुल पटेल, मुकेश कलवानीया, सतीश राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, संजय पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और समस्त कांंग्रेसजन मौजूद रहे।

Views Today: 6

Total Views: 58

Leave a Reply

error: Content is protected !!