अनोखा तीर, हरदा। कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्रीमन शुक्ला ने सोमवार को रहटगांव का दौरा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने रहटगांव के अग्रवाल मांगलिक भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रदाय व्यवस्था तथा लाड़ली बहना योजना में अब तक के पंजीयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, वन मंडल अधिकारी अंकित पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, संयुक्त आयुक्त जीसी दौहर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एचके शर्मा तथा अपर कलेक्टर डीके सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में किसी भी गांव में पेयजल संकट न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 65 हजार घरों में नल से जल प्रदाय प्रारम्भ हो गया है और अभी इस योजना के तहत लगभग 42 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जाना है। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 110 ग्रामों में नल जल योजना पूर्ण हो चुकी है, जिसमें से हरदा विकासखण्ड में 24, खिरकिया में 55 व टिमरनी विकासखण्ड में 31 योजनाएं शामिल है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि 30 नल योजनाओं का संचालन स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें से हरदा विकासखण्ड में 12, खिरकिया में 14 व टिमरनी विकासखण्ड में 4 योजनाएं शामिल है। उन्होने बताया कि जिले में 79 पेयजल योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है, जिसमें से हरदा विकासखण्ड में 16, खिरकिया में 41 व टिमरनी विकासखण्ड में 22 योजनाएं शामिल है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि हरदा जिले में आज तक लाड़ली बहना योजना में लगभग 65 हजार महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 83 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि इस योजना में पंजीयन का कार्य लगातार जारी है और इस माह के अंत तक शत प्रतिशत महिलाओं का पंजीयन कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि जिले में अब तक नगर पालिका हरदा में 6774, नगर परिषद सिराली में 1669, टिमरनी नगर परिषद में 2703 तथा खिरकिया नगर परिषद में 2507 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में हरदा विकासखण्ड में 17239, टिमरनी विकासखण्ड में 17150 तथा खिरकिया विकासखण्ड में 16644 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है।