विकास पवार बड़वाह – किसी देश का विकास कुछ साल के लिए करना हो तो उद्योग लगा लो, किसी देश का विकास 100 साल के लिए करना हो तो खेती विकसित कर लो, और अगर किसी देश का विकास हजारों सालों के लिए करना हो तो बाग बगीचे उद्यान तालाब आदि विकसित कर लो । उद्यान पौधों और नर्सरी के क्षेत्र में जो काम तिरुपति नर्सरी के संचालक लक्ष्मण काग एवं उनकी श्रीमती उमा काग ने किया है । वह अपने आप में अद्वितीय है उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने बड़वाह ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरलाय स्थित तिरुपति नर्सरी में प्रवास के दौरान कहे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं यहां दो से तीन बार आ चुका हूं और हर बार मुझे कुछ बढ़कर ही मिलता है । काग परिवार की यह मेहनत तारीफे काबिल है । और उन्होंने इस प्रदर्शनी को लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल पेश की है । जहा 28 प्रकार के वाटिकाओं में 500 से अधिक पौधों की प्रजातियां देखकर हर कोई अभिभूत है। इस दौरन किसान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत,खण्डवा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर,देवेन्द्र पाटीदार सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।
प्रदेश अध्यक्ष को रुद्राक्ष के पौधे किए भेंट –—
श्री काग परिवार ने दर्शन सिंह को रुद्राक्ष के पौधे भी भेंट किए । श्री काग ने वाटिका का अवलोकन भी कराया । इसमें कई दुर्लभ प्रजाति के पौधे देखकर दर्शन सिंह अभिभूत हुए । श्री काग के अनुसार जन्म नक्षत्र के साथ ही विपरीत ग्रहों को अनुकूल करने के लिए भारतीय ज्योतिष में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। नागरिकों को विलुप्त होते इन पौधों के महत्व व जीवन की सुख-शांति व अच्छे स्वास्थ्य में इन पौधों की भूमिका से परिचित कराने के लिए तिरुपति नर्सरी ने यह अभिनव आयोजन किया गया|
प्रदर्शनी में रखे वाटिकाओं के लिए सभी पौधे—–
नर्सरी के संचालक लक्ष्मणसिंह काग ने कहा की विभिन्न वाटिकाओं में लगाए जाने वाले सभी किस्म के पौधे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए । इसमें नक्षत्र वाटिका के लिए 27 पौधे, नवग्रह वाटिका के लिए आवश्यक 9 पौधे, तीर्थंकर वाटिका के लिए जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों से संबंधित पौधे, राशि वाटिका के लिए 12 किस्म के पौधे, सप्तर्षि वन वाटिका के लिए सात किस्म के पौधे, वास्तुमंडल वाटिका के लिए सभी आवश्यक पौधे, वायुशोधन वाटिका के लिए हवा को शुद्ध रखने वाले पौधों के साथ ही सुगंधित धूप के निर्माण में उपयोग आने वाले पौधे व अन्य वन वाटिकाओं से संबंधित सभी किस्म के पौधे इस प्रदर्शनी में उपलब्ध करवाए गए है। श्री काग ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 30 प्रकार की वन वाटिकाओं में लगाए जाने वाले सभी किस्म के पौधों से नागरिक परिचित हुए ।
Views Today: 2
Total Views: 58