आठनेर मुकेश सोनी
आज जिला पंचायत क्षेत्र 19 के ग्राम डांगरा पाटा के शासकीय प्राथमिक शाला डांगरा पाटा का अकाश्मिक निरीक्षण किया जिसमे प्राथमिक शिक्षिका श्रीमति संध्या पवार जिन्होंने बालचर्या अवकास केलिए 31/11/2022 से 31/03/2023 तक की छुट्टी का आवेदन शाला में छोड़ कर गई हुई है । जिसमे संकुल प्राचार्य की कोई अनुसंशा तक नहीं इसके साथ साथ इस संस्था में कुल दो शिक्षिकाए पदस्थ है । एक आवेदन 5 महीने का आवेदन संस्था में देकर गई है तथा दूसरी शिक्षिका नंदा बेलखेड़े भी दिनांक 21/12/2022 से 23/12/2022 तक की छुट्टी का आवेदन संस्था में छोड़कर गई है इनके भी आवेदन में संकुल प्राचार्य की कोई अनुसंशा नहीं है । अपनी मन मर्जी से स्कूल आना और जाना है इन आदिवासी स्कूलों का इसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरी तरह इन शिक्षकों छूठ दे रहे है इस संस्था में एक अतिथि शिक्षिका उपस्थित थी इस लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो का शिक्षा का स्तर बहुत खराब है
Views Today: 2
Total Views: 46