Mp Madhya Pradesh Weather Update Today: Rain Gives Relief From Heat, Yellow Alert Of Moderate To Heavy Rain In 12 Districts Of The State – Mp Weather Today: बारिश ने दी गर्मी से राहत, प्रदेश के 12 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट

schol-ad-1

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक घुल गई है। नरसिंहपुर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है। अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मप्र के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। इसके पीछे छह वेदर सिस्टम का एक्टिव होना है। जानकारों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक्टिव है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन बिहार से होते हुए मणिपुर तक बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से ओडिशा तक बनी हुई है। हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। 

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो गर्मी से राहत है। नरसिंहपुर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म नरसिंहपुर रहा। नरसिंहपुर में 40, खरगोन में 38.5, ग्वालियर में 38.4, राजगढ़ में 37.5, रतलाम-दतिया में 37.2, भोपाल में 37.1, होशंगाबाद-सीधी में 36.6, खंडवा-उज्जैन-धार-गुना में 36.5, रीवा में 36.4 डिग्री तापमान रहा। रात के पारे की बात करें प्रदेश में सबसे गर्म रात सीधी-रतलाम में रही। दोनों जगह 27.4, उज्जैन-खजुराहो में 26, दतिया में 26.3, ग्वालियर में 25.8, इंदौर में 25.6, रीवा में 25.5, खरगोन में 25 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है  कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, सागर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। गंजबासौदा में 11 सेमी, मुरैना, बड़ौदा, नटेरन, नारायणगंज, जैतहरी, लालबर्रा में 7 सेमीप, श्योपुरकलां, करहल, शमशाबाद, सारंगपुर, सिंरौज में 6, गुलाबगंज, कोलारस, मंडला, कुंडम में भी बारिश हुई है। साथ ही मंडला में 55, खंडवा में 40, गुना में 22, पचमढ़ी में 20.2, भोपाल में 13.6. दमोह में 13, जबलपुर में 12.8, नर्मदापुरम 11.4, नौगांव में 10.6, सागर में 4.2, उज्जैन में 1.4, सतना में 1.2, खजुराहो में 1 मिमी बारिश हुई है। 

अगले 24 घंटों के लिए मौसम  विभाग का पूर्वानुमान को देखें तो रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, इसके मुताबिक छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। 20 और 21 जून के मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं है।  
 

विस्तार

मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक घुल गई है। नरसिंहपुर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है। अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मप्र के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। इसके पीछे छह वेदर सिस्टम का एक्टिव होना है। जानकारों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक्टिव है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन बिहार से होते हुए मणिपुर तक बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से ओडिशा तक बनी हुई है। हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। 

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो गर्मी से राहत है। नरसिंहपुर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म नरसिंहपुर रहा। नरसिंहपुर में 40, खरगोन में 38.5, ग्वालियर में 38.4, राजगढ़ में 37.5, रतलाम-दतिया में 37.2, भोपाल में 37.1, होशंगाबाद-सीधी में 36.6, खंडवा-उज्जैन-धार-गुना में 36.5, रीवा में 36.4 डिग्री तापमान रहा। रात के पारे की बात करें प्रदेश में सबसे गर्म रात सीधी-रतलाम में रही। दोनों जगह 27.4, उज्जैन-खजुराहो में 26, दतिया में 26.3, ग्वालियर में 25.8, इंदौर में 25.6, रीवा में 25.5, खरगोन में 25 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है  कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, सागर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। गंजबासौदा में 11 सेमी, मुरैना, बड़ौदा, नटेरन, नारायणगंज, जैतहरी, लालबर्रा में 7 सेमीप, श्योपुरकलां, करहल, शमशाबाद, सारंगपुर, सिंरौज में 6, गुलाबगंज, कोलारस, मंडला, कुंडम में भी बारिश हुई है। साथ ही मंडला में 55, खंडवा में 40, गुना में 22, पचमढ़ी में 20.2, भोपाल में 13.6. दमोह में 13, जबलपुर में 12.8, नर्मदापुरम 11.4, नौगांव में 10.6, सागर में 4.2, उज्जैन में 1.4, सतना में 1.2, खजुराहो में 1 मिमी बारिश हुई है। 

अगले 24 घंटों के लिए मौसम  विभाग का पूर्वानुमान को देखें तो रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, इसके मुताबिक छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। 20 और 21 जून के मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं है।  

 

Views Today: 4

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!