अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए तथा 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी, लाड़ली बहनें सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले की 94134 बहनों के खाते में 11.47 करोड़ की राशि अंतरित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्राम टिकरवारा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले की 94134 महिलाओं के बैंक खातों में 11.47 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान जनपद पंचायत हरदा की 23922, जनपद पंचायत खिरकिया की 23109, जनपद पंचायत टिमरनी की 26114, नगर पालिका हरदा की 11730, नगर परिषद खिरकिया की 3567, नगर परिषद सिराली की 2315 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3377 लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई।
Views Today: 36
Total Views: 36