शराब माफिया के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप

-गहाल की सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
अनोखा तीर,हरदा। जिले के गहाल गांव से गुरूवार को सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची।जहां शराब माफिया असलम के भाई सद्दाम पर गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए। महिलाओं ने संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को इस संबंध में लिखित शिकायती ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी सद्दाम उनके घरों में जबरन घुसकर अभद्रता और छेड़छाड़ करता है। यह कोई पहली बार की घटना नहीं है, इससे पहले भी सिराली थाना में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से महिलाओं को डराने-धमकाने और समाज में आतंक फैलाने का काम कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछली पांच पीढ़ियों से गहाल गांव में निवासरत हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों से सद्दाम और उसके पिता राजु द्वारा उन्हें निरंतर परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। सद्दाम के भाई असलम पर शराब माफिया होने के आरोप हैं और उसे पहले जिला बदर भी किया जा चुका है, लेकिन वह अब भी हरदा में खुलेआम घूम रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी परिवार ने उनकी जमीनों, प्लॉट्स और गौचर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे गांव में तनाव और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
सभी लोग गांव छोड़कर चले जाएंगे
ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि आरोपी परिवार को गांव से बाहर नहीं किया गया, तो पूरे समाज को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है, और प्रशासन को तत्काल सुरक्षा और न्याय सुनिश्चितकरना चाहिए।

Views Today: 50

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!