पारिवारिक कलह के चलते ३२ वर्षीय युवक ने ट्रैन के सामने कूदकर दी जान

-आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो
-पत्नि सहित ससुराल पक्ष को ठहराया मौत का जिम्मेदार
अनोखा तीर, हरदा। टिमरनी थाना मेें एक 32 वर्षीय युवक ने बीती रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है। युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने मौत के लिए पत्नी और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे पारिवारिक तनाव और पति-पत्नी के बीच मतभेद की बातें सामने आ रही हैं। घटना मंगलवार रात की है, जबकि सुसाइड से पहले का वीडियो बुधवार को सामने आया है। टिमरनी के वार्ड नंबर 2 में रहने वाला संदीप पिता अमृतलाल नागराज  उम्र 3२ वर्ष एक लोहे की दुकान में मजदूरी करता था। उसने टिमरनी रेलवे स्टेशन से आगे छिदगांवमेल के पास किसी अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
मृतक संदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी, साले और ससुराल के दो अन्य लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही यह भी कहा कि उसकी मौत के बाद मिलने वाली कोई भी राशि पत्नी को न देकर माता-पिता को दी जाए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी के मायके जाने से युवक मानसिक तनाव में था। मृतक की पत्नी ने भी थाने में उपस्थित होकर बताया कि संदीप शराब का आदि था और अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देता था, जिससे परेशान होकर वह आठ दिन पहले बेटी को लेकर हरदा अपनी बुआ के घर चली गई थी।

Views Today: 30

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!