फाल्गुन मेले में बजाज पल्सर एन 125 और एन 160 की हुई धमाकेदार लांचिग

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। नगर के गुजरबोर्डिंग के समीप सुरजीत बजाज द्वारा बुधवार को फाल्गुन मेला का भव्य आयोजन किया गया। सुरेश विधानी ने बताया कि आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतेश बादर, उत्तम तेनगुरिया, मेहराज खान, आकाश पाराशर, मनीष तिवारी, सचिन तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर फाल्गुन मेले का शुभारंभ किया गया। श्री विधानी ने बताया कि युवाओं की पहली पसंद पल्सर एन 125 और एन 160 न्यू लुक, न्यू मॉडल, स्पोर्टी लुक के साथ लांच हुई। उन्होंने बताया कि 124.58 सीसी का एयर कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन, पांच स्पीड गियर बॉक्स, अलाय व्हील और ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक के साथ ही स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सहित अन्य फीचर उपलब्ध है। वहीं कार्यक्रम में नीतेश बादर ने कहा कि बजाज की पल्सर बहुत ही शानदार है। इस मौके पर शुभम पंडित, रेणुका झिंझोरे, अमित शर्मा, निखिल शर्मा, विक्रम राठौर, प्रीत सलूजा, प्रशांत अग्रवाल, आदि पंचोली, आयुष दुबे, शहजान खान, विशाल जाट सहित स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम शर्मा ने किया और आभार विष्णु बघेला ने व्यक्त किया।

Views Today: 2

Total Views: 392

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!