बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता…
६ जिलों की ६० बैल जोड़ी ने दिखाई अपनी रफ्तार
अनोखा तीर, हरदा। जिले में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में अलग-अलग स्थान और जिलों से आए ६० बैल जोड़ी ने अपनी रफ्तार दिखाई। प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार हरदा की बैल जोड़ी ने प्राप्त किया। नीमगांव स्थित अमृता देवी परिसर में आयोजित इस विशाल बैलगाड़ी दौड़ के आयोजन पूनम गीला ने बताया कि हरदा सहित देवास, खंडवा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और महाराष्ट्र से आई बैल जोड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हरदा के मान्या पटेल की बैल जोड़ी ने जीता, जिसमें पूनम गीला नीमगांव और विपिन शर्मा गोलपुरा के बैल शामिल थे। दूसरा स्थान छोटी हरदा के अभिजय जेवल्या की बैल जोड़ी को मिला, जिसमें कायागांव के ओम पटेल और छोटी हरदा के राजू जेवल्या के बैल थे। इन्हें 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। तीसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए का उड़ा के जगदीश पटेल की बैल जोड़ी ने जीता, जबकि चौथा पुरस्कार 11 हजार रुपए बुंदड़ा के छोटू भाई की बैल जोड़ी को मिला। प्रतियोगिता में पांचवें से आठवें स्थान पर आने वाली बैल जोड़ियों को 5-5 हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इनमें नीमगांव के हेमंत पटेल पांचवां, सालाबेड़ी के राजा पटेल छठा, राजगढ़ के पीनस भाई सातवां और नर्मदापुरम के सिंघाड़ा से भूपेंद्र पटेल आठवें स्थान की बैल जोड़ियां शामिल रहीं। सभी विजेता बैल जोड़ियों को ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 582