5 दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को मिला जिले की संस्कृति को जानने का अवसर
अनोखा तीर, हरदा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल, नेहरू युवा केंद्र हरदा में अंतरजिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम सीता राम पैलेस मैरिज गार्डन में किया गया। कार्यक्रम मे जिला रीवा से 15 से 29 वर्ष के 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में मुख्यातिथि के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण, दीप प्रजलित कर प्रथम सत्र का प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में मुख्यातिथि कमल पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने युवाओं को हरदा जिले की संस्कृति से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस नितेश बादर नगर मंडल अध्यक्ष भाजापा, अंशुल गोयल नगरपालिका उपाध्यक्ष, नीरज गुर्जर सहायक प्राध्यापक मास्टर ऑफ सोशल वर्क की उपस्थिति में हुआ। वहीं उपयोगी कीट का वितरण भी मुख्यातिथि के हाथों से किया गया। द्वितीय दिवस मे कार्यक्रम की शुरुआत योग क्रियाओं से हुई वहीं योगा कमल महुलकर ने कराया एवं सत्रों में मोहनीश बादर ने प्रतिभागियों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला समन्वयक बाल स्वास्थ केंद्र आशीष साकल्ले ने स्वास्थ संबंधी योजना के बारे में जानकारी दी एवं इसके पश्चात फील्ड विजित में शहीद गैलरी, निर्मल इंडस्ट्रीज, शैडो संस्था का भ्रमण कराया। तृतीय दिवस में फिल्ड विजित में सिद्धनाथ मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, जोगा का किला, हिंडोल नाथ मंदिर, शिव करुणा धाम का भ्रमण कराया एवं वही कवि एवं सहायक प्राध्यापक कपिल दुबे ने युवाओं को हरदा जिले की संस्कृति के बारे में बताया। वहीं चौथे दिन प्रथम सत्र में नीतू ठाकुर हरदा की जानी मानी आर्टिस्ट ने सत्र लिया एवं युवाओं को कला क्षेत्र की जानकारी दी एवं युवाओं को भी सत प्रतिशत जानकारी मिली। वहीं द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बसंत राजपूत, जिला संगठन मंत्री अभविप आशीष शर्मा रहे। वहीं तृतीय सत्र में सतीश गुर्जर हरदा ने जो आर्ट के क्षेत्र में 13 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और किस तरह शुरुवात की उन्होंने युवाओं को अवगत कराया। चतुर्थ सत्र में युवाओं ने जिले के कलेक्टर से भेंट की एवं उनके हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात हरदा डिग्री कॉलेज विजिट कराया एवं वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक सत्येंद्र सिंह परिहार ने पारंपरिक गेम खिलाए। छठवें सत्र में गुप्तेश्वर मंदिर विजिट कराया। वहीं कार्यक्रम के पंचम दिवस युवाओं ने पुन: फील्ड विजित किया, छिपानीर के चिचोट आश्रम विजित कराया। कार्यक्रम के सफल संचालन साहिल तिलोटिया व मयंक शर्मा की भूमिका रही। उक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र हरदा के युवा स्वयंसेवक मयंक शर्मा ने दी। कार्यक्रम का आभार प्रदीप देशमुख, अर्पित खंडेलवाल एवं रिषभ बैरागी ने माना।
Views Today: 6
Total Views: 218