अखंड ज्योत प्रज्वलित कर छः दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव की हुई शुरुवात

schol-ad-1

बंसत उत्सव पर आतिशबाजी के साथ होगी माँ नर्मदा जी की भव्य महाआरती

 

विकास पवार बड़वाह – नावघाट खेड़ी स्थित माँ नर्मदा के तट पर छः दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुवात आज से हो चुकी है। प्रथम दिवस सूर्य की प्रथम लालिमा के साथ वेदपाठी पंडितो द्वारा विधि विधान के साथ छः दिवसीय जयंती महोत्सव के तहत अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। जिसके पश्चात प्रातः मंगलाचरण एवं गणेश-अम्बिका का पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान माँ मेकल सेवा संस्था सदस्य सहित अनेक श्रद्धालु भी इस पूजन में शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि आज से दोपहर 12 बजे प्रतिदिन कन्या भोजन करवाया जाएगा। कन्या भोज के बाद पंडितो द्वारा दोपहर 3 बजे से सहस्त्रार्चन पाठ का वाचन किया जाएगा ।जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। शाम 7 बजे आर्केस्टा के माध्यम से 108 दीपो से संगीतमय आरती एवं नर्मदाष्टक का वाचन किया जाएगा। संस्था सदस्यों ने इस आयोजन में प्रतिदिन स्थानीय और बाहरी क्षेत्रो के श्रद्धालुओ से महाआरती में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

 

बसंत उत्सव पर होगी आतिशबाजी

जयंती महोत्सव के अंतर्गत धूमधाम से बसंत उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान समिति सदस्यो द्वारा नर्मदा तट पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। 4 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर 351 लीटर दूध से नर्मदा जी के महाभिषेक कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। इस दौरान माँ रेवा के पंडाल में विमान से पुष्पवर्षा की जायेगी। जंयती के अंतिम दिवस दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात नर्मदा घाट पर विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा।

Views Today: 6

Total Views: 366

Leave a Reply

error: Content is protected !!